DelhI News : प्लाज्मा डोनर की बनाई वेबसाइट, बचाई 1500 जिंदगियां

इन सबमें एक बड़ा संघर्ष है प्लाज्मा का, क्योंकि कोरोना से जंग जीत चुके लोग भी डर के चलते प्लाज्मा डोनेट करने से कतराते हैं, और जो देने को तैयार होते हैं उन्हें ये नहीं पता होता कि क्या प्रक्रिया है

DelhI News : प्लाज्मा डोनर की बनाई वेबसाइट, बचाई 1500 जिंदगियां

देश अब तक की सबसे बड़ी महामारी से जूझ रहा है, कोविड के मरीज और उनके परिजन केवल बीमारी और संक्रमण से ही नहीं जंग लड़ रहे हैं, बल्कि उन्हें दवाई, अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन, और प्लाज्मा के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। इन सबमें एक बड़ा संघर्ष है प्लाज्मा का, क्योंकि कोरोना से जंग जीत चुके लोग भी डर के चलते प्लाज्मा डोनेट करने से कतराते हैं, और जो देने को तैयार होते हैं उन्हें ये नहीं पता होता कि क्या प्रक्रिया है।

ऐसे में देश के तमाम सामाजिक संगठनों, समाज सेवकों, कई राजनीतिज्ञों और कई कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर लोगों का जीवन बचाने के लिए सहयोग करने की मुहिम छेड़ी है। इसी मुहिम में दिल्ली में 7 लोगों की वॉलंटियर्स की एक टीम ने प्लाज्मा डोनर्स को मरीजों के साथ कनेक्ट करवाने की जिम्मेदारी उठायी है, और अब तक ये टीम लगभग 1500 से अधिक डोनर्स को मरीजों के परिजनों से संपर्क करवा चुकी है।

टीम को लीड करने वाली दिव्या जैन बताती हैं कि उनकी टीम अपनी वेबसाइट https://fightagainstcovid19.org/plasma-donation/ के जरिए पिछले 3 महीनों में कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करवाते हैं। जैसे ही डोनर प्लाज्मा डोनेट करने को तैयार होता है, ये टीम जरूरतमंदो के साथ उसे कनेक्ट करवा देती है। प्रयास किया जाता है कि डोनर को उसके निकटतम अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों से संपर्क करवाया जाए और एक जिंदगी बचाने में मदद की जाए।